ये इश्क बड़ा अजीब है जब दर्द इश्क से मिलता है
तो सुकून भी इश्क से ही मिलता है….
जब इश्क से दूरियाँ होती हैं तो नजदीकियाँ भी
इश्क से बढ़ती है….
जब इश्क से दिल जख्मी होता है
तो महरम भी इश्क ही होता है….
जब आँखों में आसुँ इश्क से मिलता है
तो होठों की मुस्कान इश्क से ही मिलता है….
वाह ✨💔